बाल संरक्षण पर वर्कशॉप : मिल कर किया मंथन, बच्चों के हाथ में झाडू़ की जगह कैसे आए कलम


झुमरी तिलैया (JHUMRI-TILAIYA) - कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसी एल) की ओर से वसुंधरा गार्डन, कोडरमा में बाल संरक्षण के मुद्दे पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलस्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन में किया गया. कार्यक्रम में मुख्यतः बच्चों के अधिकारों और जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा की गई. वहीं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलस्तर के विभिन्न जिलों से आए किशोर-किशोरियों और संस्था प्रतिनिधियों ने बाल अधिकार संरक्षण को लेकर कार्य योजना और उसे प्रदर्शित किया.
कार्यक्रम के दूसरे दिन बच्चों ने डिमांड पत्र तैयार किया एवं सरकारी पदाधिकारियों के समक्ष रखा
कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद ने कहा कि बाल मजदूरी एक सामाजिक कुरीति है. इसके साथ ही यह एक कानूनन जुर्म है और इसे खत्म करना जरूरी है. इसके लिए सरकार के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं और पंचायत जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसका लाभ हम सभी को लेना चाहिए. इसके लिए जागरूक और शिक्षित होना जरूरी है.
टोल फ्री नंबर जारी
मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के मुद्दों पर हमारा यूनिट, सीडब्ल्यूसी,चाइल्डलाइन और यहां की संस्थाएं काफी सक्रिय हैं. इसका टोल फ्री नंबर 1098 है जहां कहीं भी बच्चों को सुरक्षा की आवश्यकता हो तो इस नंबर का उपयोग किया जा सकता है. बाल संरक्षण पदाधिकारी (देखरेख) अर्चना ज्वाला, रंजीत कुमार एवं राज्य कन्वेनर रामलाल प्रसाद ने भी कार्यशाला को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन समर्पण संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू, एवं धन्यवाद ज्ञापन लिस्ट के समन्वयक संतोष कुमार ने किया.
रिपोर्ट : अमित कुमार, झुमरी तिलैया
4+