झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार वार, दिनांक 23 मार्च 2022 को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
अब एक अप्रैल से 400 यूनिट से अधिक बिजली खपत पर नहीं मिलेगी सब्सिडी : झारखंड में 400 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने पर उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी समाप्त कर दी गई है एक अप्रैल 2022 से यह प्रभावी है. 1 अप्रैल से 401 यूनिट या इससे अधिक की खपत होती है तो उपभोक्ता को 6.25 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा. (प्रभात ख़बर)
रु 500 के विवाद में छात्र के सिर में मारी दो गोली, अपराधी फरार : सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रातू रोड स्थित देवी मंडप रोड के मुहाने पर मात्र 500 रुपए के विवाद में अपराधियों ने रोहित नाम के मेडिकल छात्र के सिर में दो गोली मार दी. रिम्स में ऑपरेशन के बाद सिर से एक गोली निकाली गई, वहीं दूसरी गोली अभी भी सिर में फंसी है. (प्रभात ख़बर)
लालू यादव की तबियत बिगड़ी, रिम्स से दिल्ली एम्स रेफर : चारा घोटाला के मामले सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत खराब होने पर उन्हें रिम्स से एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया है. मंगलवार को चार्टेड विमान से वे दिल्ली ले जाए गए. (दैनिक जागरण)
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला दोषी करार : हजारीबाग जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहित क्षेत्र में खनन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा मामले में रांची व्यवहार न्यायालय ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व उनकी पत्नी सह पूर्व विधायक निर्मला देवी को दोषी करार दिया गया. 24 मार्च को सजा के बिंदू पर सुनवाई होगी. (दैनिक जागरण)
आवास बोर्ड के सचिव को सस्पेंड करें, इंजीनियरों की संपत्ति जांचें : हाईकोर्ट ने राज्य आवास बोर्ड के सचिव जॉर्ज कुमार को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. (दैनिक भास्कर)
4+