MGM मैदान में ध्वज पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा वातावरण


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - हिंदू उत्सव समिति (डिमना से सुभाष मैदान) के द्वारा डिमना MGM मैदान में ध्वज पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें की हिंदुओं के पवित्र भगवा ध्वज की पूजा अर्चना और हनुमान चालिसा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया गया. बता दें कि इस पूजा का आयोजन हर साल किया जाता है.
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ध्वज का पूजन
ध्वज पूजन के बाद से समिति के सभी सदस्य नगर सज्जा के लिए जोर शोर से लग जाएंगे. विगत वर्षोंं से समिति भगवा ध्वज से बनी लड़ी लगभग 10 किलोमीटर तक लगते आ रही है. समिति के संस्थापक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि भगवा ध्वज हिंदू संस्कृति और धर्म का साक्षात प्रतीक है. प्रत्येक वर्ष हिंदू नववर्ष के कुछ दिन पूर्व भारत का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ध्वज का पूजन किया जाता है.
ये हुए शरीक
कार्यक्रम में दशरथ चौबे, उमेश शर्मा, डॉ संतोष गुप्ता, सतीश गुप्ता,सुनील यादव, दीपनारायांन मिश्रा, विपिन तिवारी जी, राम अवधेश चौबे जी,गुंजन यादव, अमित अग्रवाल, मनोज बाजपेयी, सुमित श्रीवस्तव, मृत्युंजय सिंह राय , सरबजीत तिवारी, राजीव सिंह, रविंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, राहुल हिंदू, दीपक भदानी, आकाश महतो, चंदन काशी, जित्तु गुप्ता, राजेश गुप्ता, सनातनी अमित आदि लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+