पलामू मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए पलामू के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार, दिनांक 23 मार्च 2022को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
552 ऑटो चालकों को मिला लर्निंग लाइसेंस : एसपी चंदन सिन्हा की पहल पर पलामू के 552 ऑटो चालकों का लाइसेंस जिला परिवहन कार्यालय ने निर्गत किया. मंगलवार को नवनिर्मित ऑटो स्टैंड परिसर में झारखंड ऑटो चालक महासंघ ने समारोह आयोजित किया. इसके मुख्य अतिथि सदर एसडीपीओ के विजय शंकर थे. इसकी अध्यक्षता महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने की. (प्रभात ख़बर)
मांगों को लेकर जिप सदस्य की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू : पांडू जिला परिषद सदस्य अनिल चंद्रवंशी आठ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. पांडू में बंद पड़े पेयजलापूर्ति योजना को अविलंब चालू कराने, नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने, प्रखंड क्षेत्र में बिजली के संचालक तार में लगे लकड़ी के खंभे बदलने, किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृत करने एवं पीडब्ल्यूडी का अधूरे सड़क को पूर्ण करने आदि मांगो को लेकर आंदोलनरत हैं. (प्रभात ख़बर)
पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनाने पर चर्चा : भाजपा जिला कार्यालय में डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डालटनगंज विधानसभा के प्रभारी जिला महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा ने की. इसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनाने पर चर्चा हुई. तय किया गया कि पंचायत चुनाव के दौरान जिला परिषद के सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनाकर भाजपा समर्थित उम्मीदवार के साथ खड़ा रहेगी. (हिंदुस्तान)
कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोप में गौरव गिरफ्तार : पलामू पुलिस ने कुणाल सिंह हत्याकांड में शामिल पलामू के कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह के छोटे भाई गौरव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया प्रभारी एसपी सह सदर एसडीपीओ के विजय शंकर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह हत्याकांड में शामिल शूटर से लेकर हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को पैसा देने, जेल में बंद अपराधियों के परिवार का खर्चा देने के साथ जेल में बंद अपराधियों को खर्चा देने का काम गौरव सिंह व शक्ति सिंह द्वारा ही किया जाता है. (दैनिक जागरण)
बेलवाटिका पंपूकल से शहर में गंदे जल की आपूर्ति, आमलोग परेशान : मंगलवार को पूरे देश में विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है. इसके आयोजन का मुख्य उदेश्य देशवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना और लोगों को जल संचयन के प्रति जागरूक करना है. लेकिन पलामू में विश्व जल दिवस आयोजन की सार्थकता सिद्ध होती दिखाई नहीं पड़ रही है. क्योंकि पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में शुद्ध पांकी जलापूर्ति की मुकम्मल व्यवस्था अभी तक नहीं हो पायी है. अलग राज्य गठन के 21 वर्ष बाद भी मेदिनीनगर के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं. (प्रभात ख़बर)
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू
4+