धनबाद में कोयला तस्करी : मर्ज बढ़ता गया -ज्यों-ज्यों दवा की, फिर 17 ट्रक अवैध कोयला जब्त


धनबाद (DHANBAD) : 'मर्ज बढ़ता गया -ज्यों-ज्यों दवा की' वाली कहावत कोयलांचल में कोयला तस्करी को लेकर चरितार्थ हो रही है. प्रशासन और पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, लेकिन कोयला तस्कर हैं कि मानते ही नहीं. जानकारी के अनुसार सोमवार को आधी रात के बाद सुदामडीह और अलकडीहा थाना क्षेत्रों में सिटी एसपी आर रामकुमार ने छापेमारी कर कुल 17 ट्रक अवैध कोयला जप्त किया है. सिटी एसपी के साथ सिंदरी डीएसपी भी थे.
सुदामडीह से 14 और अलकडीहा से 3 ट्रक जब्त
बताया जाता है कि सुदामडीह में बंगाल की ओर जा रहे अवैध कोयला लदे 14 ट्रकों को जब्त किया गया है, जबकि अलकडीहा से तीन ट्रक जप्त किए गए हैं. एक ट्रक पर गिट्टी लदा बताया जाता है. सूत्र यह भी बताते हैं कि पिछले 4 मार्च की रात 18 ट्रक और 1000 टन कोयला पकड़ा गया था, वहीं 10 मार्च को 5 ट्रक और 300 टन कोयला जब्त किया गया था. फिर भी कोयले का अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोयला तस्करी को लेकर पुलिस और प्रशासन की साख दांव पर लग गयी है.
उपायुक्त ने भी की थी छापेमारी
बता दें कि सोमवार को उपायुक्त संदीप कुमार खुद कांड्रा औद्योगिक क्षेत्र के हर्ष इंटरप्राइजेज हार्ड कोक भट्ठा व गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक अवैध कोयला डिपो में छापेमारी की थी. कोल डिपो से करीब 100 टन कोयला जप्त किया गया है. हालांकि जानकार बताते हैं कि छापेमारी की सूचना लीक हो गई थी और डिपो संचालक पहले वहां खड़े ट्रकों को हटाया, फिर डिपो में ताला बंद कर वहां काम कर रहे लोगों को भगा दिया और खुद भी वहां से हट गया. उपायुक्त ने खनन विभाग के पदाधिकारियों को कोयले जब्त करने और अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
4+