आईआईटी (आईएसएम) के छात्रों का सवाल, पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो एग्जाम ऑफलाइन क्यों !


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के आईआईटी (आईएसएम) के छात्र आज आंदोलित हो गए. कॉलेज प्रबंधन के निर्णय को वह विरोध कर रहे हैं. बड़ी संख्या में छात्र प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना पर बैठ गए हैं और कह रहे हैं कि उनकी मांग जायज है, उसे पूरा किया जाए. उनका कहना है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए. ऑफलाइन परीक्षा क्यों ली जाएगी. बता दें कि सेकंड सेमेस्टर से लेकर अंतिम सेमेस्टर तक के छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में शामिल हो गए हैं.
4+