नौकरी के लिए कपड़े उतार कर प्रदर्शन कर रहे यूथ, लेबर डिपार्टमेंट पर लगाया यह आरोप


धनबाद (DHANBAD) : घटवार आदिवासी महासभा के बैनर तले मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर स्थानीय युवकों ने अर्धनग्न धरना-प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने सिंदरी स्थित कम्पनी हर्ल और श्रम विभाग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. इस बाबत युवकों ने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
रणधीर वर्मा चौक पर अर्द्धनग्न धरना प्रदर्शन कार्यक्रम
मौके पर अर्द्धनग्न धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए आदिवासी घटवार महासभा के प्राणकिशोर रॉय ने बताया कि 21 जुलाई 2020 को श्रम अधीक्षक लेबर इंफोर्समेंट पदाधिकारी की मौजूदगी में एक वार्ता हुई थी. इसमें 35 स्थानीय मजदूरों को नौकरी देने की बात तय हुई थी. लेकिन 1 वर्ष से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी 15 स्थानीय मजदूर को कार्य पर बहाल नहीं किया गया. जबकि बाहरी मजदूरों को बुलाकर काम कराया जा रहा है. इस संबंध में आदिवासी घटवार महासभा ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. इसकी वजह से उन लोगों ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. इसके तहत आज मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर अर्द्धनग्न धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया. इसके बावजूद उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह लोग 25 मार्च को उप मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे और अनिश्चितकालीन पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
रिपोर्ट : धनबाद ब्यूरो
4+