जल दिवस आज : बच्चों ने नीम बाग नष्ट कर रहे असामाजिक तत्वों/नशेड़ियों के खिलाफ की गांधीगिरी


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - कदमा के नीम बाग को असामाजिक तत्व नष्ट करने में लगे हैं. बिना पेड़ पौधे के जल भी उपलब्ध नहीं हो पाता. क्योंकि पेड़ भूतल का स्तर बनाए रखने में मददगार होते हैं. जुस्को की ओर से कदमा में केपीएस के पीछे नीम बाग को बनाकर बाऊंड्री वाल से घेरा गया था ताकि पेड़ पौधे संरक्षित और सुरक्षित रहें. लेकिन अब यहां शराबियों-असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है. इतना ही नहीं बदमाशों ने बाऊंड्री वाल भी तोड़ दिए हैं. ऐसे में आज जल दिवस के दिन केपीएस, कदमा के बच्चों ने गांधीगिरी के माध्यम से नीम बाग की दीवार तोड़ने और अड्डेबाज़ी का विरोध किया. बच्चों ने प्रशासन से यहां सीसीटीवी लगाने और उचित कार्रवाई की मांग की.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन
गांधीगिरी के माध्यम से प्रशासन को ये बताने की कोशिश की गई है कि कैसे अब स्कूलों के आस पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा है. इसको गंभीरता से लेने की जरुरत है. आस पास के लोगों ने बच्चों और स्कूल की इस पहल का स्वागत किया है. लोगों ने बताया कि पूरे कदमा क्षेत्र में जगह जगह पर नशेड़ियों/असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया था, लेकिन जिस तरह के बड़े कदम उठाने की जरूरत है, उतना नहीं उठाया गया जिससे ऐसे तत्वों के हौसले बुलंद हैं.
जुस्को ने नीम बाग बनाकर केपीएस को रखरखाव के लिए सौंपा था
जमशेदपुर में नागरिक सुविधा प्रदान करने वाली जुस्को(वर्त्तमान टाटा स्टील यूआईसीएल) ने लगभग पांच साल पहले नीम बाग बनाकर रखरखाव के लिए केरला पब्लिक स्कूल यानि केपीएस को सौंप दिया था जिसकी लगातार देखभाल की जाती रही है.लेकिन पिछले कुछ समय से असामाजिक तत्वो, नशेड़ियों की हरकतों ने स्कूल प्रशासन और बच्चों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
4+