देवघर (DEOGHAR) : बड़े शहरों की तर्ज पर बाबानगरी देवघर में भी कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय स्तर के प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ी को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए पहली बार कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है. स्थानीय नगर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के बीच देवघर विधायक नारायण दास और सदर एसडीओ दिनेश यादव ने संयुक्त रूप से इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
टीमों का नाम भी प्रसिद्ध जगहों के नाम पर रखा गया
प्रतियोगिता में जिला के कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों का नाम भी प्रसिद्ध जगहों के नाम पर रखा गया है. खास बात है कि इन टीमों के प्लेयर को फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदा गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 6 टीम बिलासी टाइगर्स, शिवगंगा योद्धा,बैद्यनाथ वारियर ,बेला बागान बुल्स, जसीडीह जांबाज और झौसा गढ़ी लायंस की टीम शामिल है. 21 से 27 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि अर्जुना अवार्डी भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान और प्रो कबड्डी के पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी दीपक हुड्डा मौजूद रहेंगे. दीपक हुड्डा स्थानीय खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाएंगे और आवश्यक टिप्स भी देंगे.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+