नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती बनाने का मामला, अभियुक्त को 25 साल की सजा


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - चाकुलिया के कालापाथर पंचायत की 15 वर्षीय नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती बनाने के अभियुक्त दिनेश हांसदा को जमशेदपुर कोर्ट ने 25 साल कारावास और 50 हज़ार जुर्माने की सज़ा सुनाई है. एडीजे-5 संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने यह सज़ा सुनाई.
क्या है मामला
घटना जून 2020 की है. चाकुलिया के कालापाथर पंचायत की 15 वर्षीय नाबालिग के साथ अभियुक्त दिनेश का सात महीनों से संबंध था. पीड़िता के पांच माह की गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ और पंचायत बैठी. पंचायत में दिनेश के पिता ने अपने पुत्र की पीड़िता से शादी की बात कही लेकिन दिनेश शादी के लिए नहीं आया. थक हारकर पीड़िता ने परिजनों की मदद से मामला दर्ज़ कराया.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
4+