पलामू : कुणाल सिंह हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे


पलामू (PALAMU) : कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी कुख्यात डब्लू सिंह के छोटे भाई गौरव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरव सिंह और गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड के एक अन्य आरोपी अभिषेक कुमार सिंह उर्फ छोटा डब्लू के खिलाफ पलामू सिविल कोर्ट ने चार दिन पूर्व इश्तेहार जारी कर सरेंडर करने का आखिरी मौका देते हुए एक महीने की मोहलत दी थी. पुलिस इंस्पेक्टर सह मेदिनीनगर टाउन थाना के प्रभारी अरुण महथा ने इश्तेहार जारी होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
गैंगवार में घटना को दिया गया था अंजाम
बता दें कि कुणाल सिंह की हत्या दो जून, 2020 की सुबह सूदना पश्चिमी मुहल्ले में कर दी गई थी. उस समय वह जिम जा रहा था. पुलिस के अनुसार गैंगवार में घटना को अंजाम दिया गया था. पहले से घात लगाए गैंगस्टर डब्लू सिंह गिरोह के गुर्गों ने कुणाल की लोकेशन को शूटर से साझा किया था. सफारी सवार शूटर ने कुणाल की कार में टक्कर मारकर पहले उसे रोका और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक आरोपी श्वेतकेतु की बिहार के डेहरी में हत्या भी हो चुकी है.
रिपोर्ट : जफ़र महबूब, पलामू
4+