"जवानों के लिए बैरक निर्माण पर फोकस, ट्रैफिक व्यवस्था भी होगी दुरुस्त"


धनबाद (DHANBAD) : जिले के पुलिस कप्तान सह एसएसपी संजीव कुमार ने न्यूज़ पोस्ट के संवादाता से खास बातचीत में धनबाद पुलिस की वर्तमान स्थिति सहित अन्य उपलब्धि पर चर्चा. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि महज 06 महीने की कम अवधि में धनबाद पुलिस ने गैंगेस्टर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. कुमार ने कहा कि गैंगेस्टर के विरुद्ध अभियान चला कर उनकी पुलिस टीम ने लगभग 100 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कहा कि धनबाद पुलिस, पब्लिक -पुलिस के आपसी रिश्ते को मजबूत कर काम कर रही है.
एसएसपी ने कहा कि धनबाद में कैसे कानून व्यवस्था दुरुस्त हो, साथ ही जनता की समस्या पर पुलिस त्वरित कार्रवाई हो, इस पर विशेष फोकस करती है. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि धनबाद पुलिस के जवानों के लिए जगह-जगह बैरक निर्माण कार्य पर फ़ोकस किया जा रहा है. इसको लेकर इस वित्तीय वर्ष फण्ड भी पास किया जा रहा है. जिले में ट्रैफिक के सवाल पर एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि पहले की अपेक्षा जिले में ट्रैफिक व्यवस्था में बहुत सुधार है. जगह-जगह शहर के हर भीड़-भाड़ वाल पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस के जवान चौकस होकर ड्यूटी कर रहे, ताकि जाम की स्थिति टाउन के सड़कों पर कम रहे. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि धनबाद में बीसीसीएल की बड़ी भूमिका है. एसएसपी कुमार के अनुसार वर्तमान माइनिंग पॉलिसी पर बीसीसीएल पुलिस औऱ जिला प्रशासन के बीच आपसी समन्वय के साथ बैठक होनी चाहिए.
रिपोर्ट : धनबाद, ब्यूरो
4+