धनबाद (DHANBAD) - मैथन ओपी क्षेत्र में कोयला तस्करी को लेकर लगातार दो गुटों के बीच संघर्ष की बात सामने आ रही है. प्रशासनिक अधिकारी लीपापोती के प्रयास में लगे हुए हैं. बुधवार को कालीमाटी क्षेत्र में भी दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद गुरुवार सुबह ही बड़मुड़ी कोलियरी के समीप दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की बात सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि दो गुट में एक अमन सिंह का गुट है जो सब गुटों पर भारी पड़ रहा है और उस गुट को पुलिस के एक वरीय अधिकारी का वरदहस्त है. जानकारी के अनुसार अपने साथ दर्जनों युवकों की फौज बना रखी है जिसमें कुछ आपराधिक किस्म के भी हैं. लगातार दोनों दिन हिंसक झड़प की बात सामने आना यह दर्शाता है कि अपराधी किस्म के लोगों का प्रवेश कोयला कारोबार में हो चुका है. जिस तरीका से विवाद सामने आ रहा है. उससे आने वाले दिनों में किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
गुप्त सूचना पर एसडीपीओ की कार्रवाई
वहीं दूसरी ओर गुप्त सूचना पर एसडीपीओ पितांबर सिंह खैरबार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बरमुरी कोलियरी के समीप छापेमारी की और खुले स्थानों से पुलिस ने लगभग 60 टन से अधिक कोयला बरामद किया. एसडीपीओ खैरबार ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच रही है और इस पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जहां कहीं भी अवैध कोयला खनन की सूचना मिल रहा है, उस स्थल की भराई का काम भी लगातार किया जा रहा है. इसके साथ ही दुबारा मुहाना नहीं खोला जा सके इसे लेकर संबंधित थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है. उन्होंने स्वीकार किया कि बुधवार को कालीमाटी में दो गुटों के बीच विवाद हुआ है. लेकिन किसी पक्ष के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.
80 टन कोयला बरामद
मैथन ओपी क्षेत्र के कालीमाटी में बुधवार को हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा ज्योति कोल सप्लायर डिपो में छापेमारी कर लगभग 80 टन कोयला बरामद किया गया. ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा के लिखित शिकायत पर चिरकुंडा निवासी अमन सिंह औऱ अन्य के खिलाफ कोयला चोरी का प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में यह जिक्र किया गया है कि अर्द्ध निर्मित चहारदीवारी में डिपो का संचालन किया जा रहा था जहां कोयला खरीदारी को ले विवाद होने की बात पर पुलिस वहां गई थी. डिपो संचालक या उनके कर्मियों द्वारा वहां मौजूद कोयला के संबन्ध में कोई कागजात नहीं दिखाए जाने की स्थिति में कोयला जब्त कर जीएम मुगमा क्षेत्र को सौंपा गया.
रिपोर्ट : विनोद कुमार सिंह, धनबाद (निरसा)
4+