पश्चिम बंगाल के गैंग ने गालूडीह की कंपनी में की थी डकैती , पांच धराए


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के गालूडीह थाना के मेसर्स स्टेप इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में डकैती के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रानीतल्ला थाना के तारीकुल शेख, सारीकुल शेख, सद्दाम शेख, मासूम मंडल और कांदी थाना क्षेत्र निवासी ग्यासुद्दीन शेख शामिल हैं. घटना 9 मार्च के देर रात की है.
550 किलो एल्यूमिनियम का तार, लोहे का कटर बरामद
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि घटना के बाद मामले में बसंत कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में मुख्य अभियुक्त सद्दाम शेख है जबकि तारिकुल शेख और सारिकुल शेख घटना में शामिल थे. चोरी के समान को अन्य दो अभियुक्त को बेच दिया गया था. पुलिस ने इनकी निशानदेही में 550 किलो एल्यूमिनियम का तार, लोहे का कटर, घटना में प्रयुक्त ट्रक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. इस मामले में स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई थी. पुलिस जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी. इस छापेमारी में घाटशिला एडीपीओ कुलदीप टोप्पो, अंचल निरीक्षक घाटशिला संदीप रंजन आदि शामिल थे.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+