लोहरदगा (LOHARDAGA) : होली को लेकर लोहरदगा के बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो गए हैं. इस बार बाजार में हर्बल रंग और गुलाल की मांग ज्यादा है. कोविड के खत्म होते असर ने रंगों के त्यौहार को और रंगीन बना दिया है. खरीदार जहां रंगों में रंगने के लिए तैयार हैं, वहीं विक्रेता बाजार की स्थिति को लेकर काफी खुश हैं.
कई प्रकार के रंग, अबीर और पिचकारी, रंगों की बिक्री ने बाजार को रंगीन बना दिया है. खास बात यह है कि ये सभी के जेब के अनुकूल हैं. जहां पांच-दस रुपए में सामान्य अबीर मिल रहे, वहीं बीस से सौ तक की कीमत में हर्बल अबीर गुलाल मिल रहे. बच्चों में होली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. बाजार पूरी तरह से तैयार हो चुका है. कई प्रकार के मुखौटे भी बाजार में उपलब्ध हैं.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+