बूढ़ा पहाड़ का खौफ मृत्युजंय भूईयां फरार, पुलिस अलर्ट


रांची (RANCHI) : झारखंड में पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों में खौफ का माहौल है. पुलिस लगातार विभिन्न जंगलों में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चला कर नक्सलियों को धूल चटा रही है. इन्हीं सब कारणों से नक्सली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर रहे हैं या फिर जंगल छोड़ कर भागने लगे हैं.
माओवादी का टॉप जोनल कमांडर मृत्युंजय भूईयां अपने साथी के साथ बूढ़ा पहाड़ से फरार हो गया है. पुलिस ने मृत्युंजय भूईयां पर दस लाख का इनाम भी घोषणा कर रखी है. माओवादी दस्ते के मृत्युंजय भूईयां कुख्यात जोनल कमांडर में से एक है. बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के चप्पे-चप्पे की जानकारी मृत्युंजय भूईयां को है. बूढ़ा पहाड़ इलाके में इसके नाम से लोग खौफ खाते हैं.
भंडरिया थाना प्रभारी समेत 13 जवानों के जिंदा जलाने की घटना में भी शामिल होने का आरोप मृत्युंजय भूईयां पर ही है. इसके अलावा 2018-19 में बूढ़ा पहाड़ के इलाके में पुलिस टीम पर हमला करने में भी शामिल था. इस घटना में छः जवान शहीद हुए थे.
मृत्युंजय भूईयां के बूढ़ा पहाड़ से फरार होने की सूचना पर पुलिस अलर्ट पर हो गयी है. बूढ़ा पहाड़ इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. वहीं चर्चा यह भी है कि मृत्युंजय भूईयां पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर देगा.
रिपोर्ट : समीर हुसैन,रांची
4+