जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - कोरोना को समाप्त करने की दिशा में आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि सरकार की सक्रियता और लोगों के सहयोग से लगभग हम कोरोना को हरा चुके हैं. लेकिन बच्चों की चिंता करते हुए जमशेदपुर के किनन स्टेडियम में चल रहे टीकाकरण में आज से 12 से 14 वर्षो के बच्चों को टीका लगाने का शुभारंभ किया. इसके साथ ही जिला में 1 लाख 10 हजार और राज्य में लगभग 15 लाख के लक्ष्य को पूरा करेंगे. ताकि कोरोना हमारे बच्चों को ना छू सके.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+