SNMMCH के सफाई कर्मी गए हड़ताल पर, मरीज परेशान


धनबाद (DHANBAD) : होली पर बोनस की मांग को लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. सुबह से ही सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और अस्पताल के बाहर बैठ गए. अस्पताल में सफाई नहीं होने के कारण सभी वार्डों में गंदगी पसरी है. मरीजों का वाशरूम जाना मुश्किल हो गया है. मरीज और उनके परिजन परेशान हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि पिछले एक साल से उन्हें पर्व के अवसर पर बोनस नहीं दिया जा रहा है. जबकि आउटसोर्सिंग कंपनी ने तय की थी कि होली और दशहरा के मौके पर सफाई कर्मियों को वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा. लेकिन नहीं दिया जा रहा है.
4+