होली में रंगों के साथ पसीने से नहाने के आसार, जानिए मौसम का क्या है पूर्वानुमान


रांची (RANCHI) : मौसम के तेवर कड़े हैं. मार्च आधी ही गुजरी है, पर तपिश तेज महसूस हो रही. अप्रैल-मई जैसी गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि होली में तपिश और बढ़ेगी. गुरुवार, 17 मार्च से 20 मार्च तक लगातार तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.
होली के दिन तकरीबन 36 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंचने का अनुमान है. यानि रंगों साथ पसीने से भी नहाने के पूरे आसार हैं. होली के तुरंत बाद यानि 21 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आठ किलोमीटर की गति से हवा चलने की उम्मीद है. इससे गर्मी में और इजाफा होगा.
4+