गोड्डा(GODDA)- अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के बैनर तले आज गोड्डा में हजारों की संख्या में आदिम जनजाति समाज के लोग सड़कों पर उतरे. पहाड़िया समुदाय के लोगों ने 10 मांगों के साथ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान अनुच्छेद 243 m1 के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में पेशा कानून लागू है. जिसके तहत उस क्षेत्रों में पंचायत चुनाव और नगर पालिका के चुनाव पर संवैधानिक रोक है, लेकिन इसे अब तक लागू नहीं किया गया है.
1932 खतियान लागू करने के अलावे 10 मांगों को ले उतरे सड़को पर
साथ ही उन्होंने 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति नियोजन नीति नियुक्ति नियमावली बनाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति पहाड़िया की मालतो भाषा और मवड़ो भाषा को प्रथम प्राथमिकता के तहत राज्य भाषा में शामिल किया जाए. उन्होंने अवैध माइनिंग के खिलाफ भी आवाज उठाई और कहा कि जिस तरीके से आदिवासी मूलवासी जनजाति पहाड़िया का षड्यंत्र के तहत जमीन पर कब्जा किया जा रहा है यह भी बंद होना चाहिए. इसके अलावे उन्होंने अपने 10 मांगों के साथ उपायुक्त गोड्डा को ज्ञापन सौंपा है.
रिपोर्ट: अजीत कुमार सिंह, गोड्डा
4+