झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में देंखे बुधवार दिनांक 16 मार्च के रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
आठवीं, नौंवी व 11वीं की परीक्षा के लिए 13 लाख बच्चे मूल्यांकन का इंतजार कर रहे : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जैक बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ आठवीं, नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षा में भी बदलाव किए हैं. विभाग द्वारा पहले ही जारी किया गया है कि परीक्षा जून तक आयोजित की जा सकती है. (दैनिक जागरण)
राज्य में कोरोना से पहले की तरह ट्रेनों का ठहराव और परिचालन होना शुरू : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिवहन विभाग को यात्रियों को सुविधा देने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में ट्रेनों का नियमित परिचालन व ठहराव फिर से प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. (प्रभात ख़बर)
झारखंड में शुरू होगी ग्रामीण बस परिवहन परियोजना : मंत्री चंपई सोरेन ने मंगलवार को विधानसभा में ग्रामीण बस परिवहन परियोजना शुरू करने की घोषणा की. यह झारखंड मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के नाम से जानी जाएगी. (प्रभात ख़बर)
चारा घोटाला के दोषी पूर्व सांसद राणा की तबियत बिगड़ी : चारा घोटाला मामले में दोषी पूर्व सांसद सह बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा को सांस लेने की दिक्कत के बाद रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. (दैनिक भास्कर)
झारखंड के 12 से 14 साल के 15.54 बच्चों को आज से मिलेगा सुरक्षा कवच : झारखंड समेत देशभर के बच्चों को आज से कोरोना का सुरक्षा कवच मिलेगा. झारखंड के 12 से 14 साल के 15.54 बच्चों को बुधवार से टीके लगाए जाएंगे. (दैनिक भास्कर)
4+