केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की टीम पहुंची बरबिंदिया पुल, कंस्ट्रक्शन की हुई जांच


धनबाद (DHANBAD) - मंगलवार को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त निदेशक सह वैज्ञानिक उमा शंकर विद्यार्थी और संयुक्त निदेशक हरिदेव निरसा में बरबिंदिया पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता जवाहर लाल गुप्ता और धनबाद जिला के कार्यपालक अभियंता नरेंद्र कुमार मौजूद थे.
जामताड़ा जिले की ओर से अर्ध निर्मित पुल का भी किया निरीक्षण
जल शक्ति मंत्रालय के उमा शंकर विद्यार्थी ने बताया कि हम लोग पुल के रॉ फाउंडेशन, डेस्क लैब एवं कंस्ट्रक्शन की जांच करेंगे. क्या जितनी गहराई तक पिलर को जाना चाहिए था, इतनी गहराई तक पिलर को ले जाया गया है या नहीं. अन्य पहलुओं की भी बारिकी से जांच की जाएगी. साथ ही मशीन के द्वारा भी उपरोक्त पहलुओं की जांच की जाएगी. जांच उपरांत हम लोग इस पर आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे. टीम के सदस्यों ने बरबिंदिया स्थित अर्ध निर्मित पुल के ऊपर का निरीक्षण किया. उसके बाद मोटर बोट के सहारे बीच नदी में खड़े पिलरों की जांच की. साथ ही जामताड़ा जिले की ओर से अर्ध निर्मित पुल का भी निरीक्षण किया.
पुल बनने से बढ़ेगा रोजगार
वहीं विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि मेरी प्राथमिकताओं में रेफरल अस्पताल पांड्रा को जल्द से जल्द चालू करवाना एवं बराकर नदी पर बरबिंदिया घाट पर पुल का निर्माण है. मैं विधानसभा में तो इस मुद्दे पर लगातार सवाल उठाती ही रही हूं. साथ ही केंद्र सरकार के साथ भी लगातार पत्राचार कर रही हूं. इसी का परिणाम है कि आज जल शक्ति मंत्रालय की टीम पुल का निरीक्षण करने पहुंची है. बरबिंदिया पुल बन जाने से धनबाद एवं संथाल परगना सीधे एक दूसरे से जुड़ जाएगा. साथ ही लोगों को रोजी रोजगार भी मिलेगा. जब तक पुल का नए सिरे से निर्माण शुरू नहीं हो जाता तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगी. मौके पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता डेविड तिर्की, दयाल महतो, अशोक महथा, सुनील रविदास एवं अखिलेश्वर राम मौजूद थे.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, धनबाद
4+