- News Update
बोकारो (BOKARO) - बोकारो जिले के चतरोचट्टी पंचायत के चिपरी गांव में अगरिया जाति के 26 लोगों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कर 1986 में खाता नंबर 2 प्लॉट नंबर 1861 में सरकार के द्वारा प्रत्येक को 50-50 डिसमिल जमीन दिया गया था. इसकी जानकारी गोमिया अंचल कार्यालय में आए अगरिया जाति के महिला एवं पुरुषों ने दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा मिली इस जमीन पर वे अपना जीविकोपार्जन के लिए खेती-बाड़ी करते हैं. इसी जमीन के आधार पर उन्हें लाल कार्ड, वृद्धा पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं का लाभ मिलता रहा है. आवंटित जमीन की रशीद और पर्चा भी उनके पास है. इसके बावजूद कुछ दबंगों के द्वारा उक्त जमीन पर अनुचित तरीके से कब्जा कर लिया गया है. गोमिया अंचल कार्यालय के सीओ संदीप अनुराग टोपनो से अगरिया जाति के बंधुआ मजदूरों ने अपनी जमीन को दबंगों से मुक्त कराने के लिए गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है.
जमीन का अवलोकन कर की जाएगी कार्रवाई
इस संबंध में सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि सरकार द्वारा बंधुआ मजदूरों को जमीन उपलब्ध कराई गई थी. कुछ कथित लोगों द्वारा कब्जा करने का नियत रखा जा रहा है. इस संबंध में तत्काल कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दे दिया गया है. उक्त जमीन पर चल रहे कार्य को रोकने के लिए तत्काल नोटिस जारी की जा रही है ताकि बंधुआ मजदूरों को उनके हक और अधिकार से वंचित ना होना पड़े. होली के बाद पुनः उस जमीन का अवलोकन कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया, बोकारो
Thenewspost - Jharkhand
4+

