अब ढोना नहीं पड़ेगा कंबल का बोझ, ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा तत्काल बहाल करने का निर्देश


झुमरी तिलैया (JHUMRI TILAIYA) : अब रेल यात्रियों को कंबल और चादर लेकर चलने की जरुरत नहीं होगी. भारतीय रेलवे ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल करने का ऐलान किया है. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
कोविड के कारण बंद हुई थीं सुविधाएं
मालूम हो कि कोविड -19 की वजह से 22 मार्च 2020 से 30 जून तक 2020 तक देश भर में ट्रेनों के पहिए थम गए थे. एक जुलाई से रेल मंत्रालय ने लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था. लेकिन बेडरोल और खाने पीने की व्यवस्था एवं जेनरल बोगियों में रिजर्वेशन जरुरी कर दिया गया था. इधर कोविड के कमजोर होने के बाद रेलवे ने जेनरल बोगियों के टिकट और खानपान की व्यवस्था तीन महीने पहले शुरू कर दी थी. लेकिन 20 माह बाद भी बेडरोल की सुविधा शुरू नहीं की गई थी. इधर लंबे समय से इस व्यवस्था को लागू करने की मांग उठ रही थी और रेलवे मंत्रालय के निर्देश के बाद एक अतिरिक्त लैगेज ले जाने से राहत मलेगी. एसी बोगियों में कंबल तकिया और चादर की सुविधा उपलब्ध होने से राजधानी, दुरंतो और अन्य मेल एक्सप्रेसों में सुविधा मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी:
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत धनबाद रेल मंडल, पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल, दानापुर, हाजीपुर और समस्तीपुर रेल मंडल से खुलनेवाली ट्रेनों में बेडरोल उपलब्ध कराने की तैयारी शुरु कर दी गई है. लाउंड्री में साफ-सफाई करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. बताते चलें कि लगभग 20 माह से चादर, तकिया का उपयोग नहीं होने से कई खराब भी हो चुके हैं.
रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया/ कोडरमा
4+