कहीं मोटृ-पतलू तो कहीं डोरेमॉन, कैंपस में ऐसे वेलकम से बच्चों की बल्ले-बल्ले


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड सरकार ने कोरोना गाइडलाइन्स में पिछले दिनों ही छूट देकर कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की इज़ाजत दे दी थी. पहले कक्षा आठ तक पाबंदी थी. कई बच्चे पिछले दो सालों में online ही नर्सरी, केजी से वन में पहुंच गए, पर स्कूल का मुंह नहीं देखा था. ऐसे में जब वे पहली बार स्कूल पहुंचे तो अपना ऐसा स्वागत देखकर दंग हो गए.
लौहनगरी के टेल्को स्थित एल एफ एस में मुखौटा धारण किए स्कूल स्टाफ/शिक्षकों ने जब छोटे बच्चों का स्वागत किया तो अपने फेवरेट कार्टन कैरेक्टर को देखकर खुश हो गए. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्कूल प्रबंधन भी काफी खुश था क्योंकि छोटे बच्चों के बगैर स्कूल उन्हें सूना सा लगता था. प्राचार्या सिस्टर हिल्डा के निर्देश पर बच्चों के स्वागत की योजना बनी. मकसद था स्कूल के प्रति दिलचस्पी बनाना ताकि कोरोना काल की वजह से आए गैप को भरा जा सके. बड़े बच्चे तो सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बने सर्कल का इस्तेमाल कर ही रहे हैं मगर छोटे बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक किया गया ताकि सावधानी बरतनी कायम रहे.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+