धनबाद : ट्रक ने ली बीसीसीएल कर्मी की जान, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


धनबाद (DHANBAD) : सुदामडीह के मोहलबनी, नगीना बाजार के समीप मंगलवार को चंदनकियारी - डिगवाडीह मुख्य सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से बीसीसीएलकर्मी निजाम मिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वह सुदामडीह कोलियरी में कार्यरत थे. निजाम मिया साईकिल पर सवार होकर सड़क के किनारे चल रहे थे कि अचानक ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सुदामडीह पुलिस पहुच गई है, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी है. खबर प्रेषण तक बीसीसीएल कर्मी का शव सड़क पर ही पड़ा हुआ है. घटना के विरोध में ग्रामीणों का सड़क जाम चल रहा है.
4+