अवैध डिपो में रखा हुआ है कोयला, गेट बंद कर नौ-दो-ग्यारह हुआ संचालक


धनबाद (DHANBAD) : लक्ष्मी कोलियरी क्षेत्र के एक अवैध कोयला डिपो का गेट ख्रुलवाने की कवायद लगातार तीसरे दिन यानि मंगलवार को भी जारी है. धनबाद सिटी एसपी ने रविवार की देर रात छापेमारी की थी, जहां ताला बंद रहने के कारण रात में कार्रवाई पूरी तरह सफल नहीं हुई. सोमवार को पुनः देर शाम झरिया सीओ और जोड़ापोखर पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी की लेकिन जहां डिपो का गेट बंद मिला. पुलिस को सूचना है कि अवैध डिपो में भारी मात्रा में कोलियरी से चुराया गया कोयला रखा हुआ है. सोमवार को देर शाम झरिया सीओ परमेश्वर कुशवाहा और जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह पहुचे ,मगर बाहर से ताला बंद मिला, जिस कारण छापेमारी नहीं की जा सकी. झरिया सीओ ने कहा कि खोलवाने का काफी प्रयास किया जा रहा है. उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+