झारखंड मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए रांची के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में देंखे मंगलवार दिनांक 15 मार्च के रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है-
छठी जेपीएससी – सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यथास्थिति बहाल रखें : सुप्रीम कोर्ट ने छठी जेपीएससी मामले में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली स्पेशल लीव पिटिशन (एसएलपी) पर सोमवार को सुनवाई करते हुए वस्तुस्थिति बहाल रखने का निर्देश दिया. (प्रभात खबर)
मेरिट लिस्ट से दिव्यांग बाहर, अन्य कैटेगरी से भरी सीट : छठी सिविल सेवा नियुक्ति परीक्षा की संशोधित मेरिट लिस्ट से 16 में से 14 दिव्यांग अभ्यर्थी भी बाहर हो गए हैं. भुक्तभोगियों का कहना है कि मेरिट लिस्ट में दिव्यांगों के लिए तय आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया. (प्रभात खबर)
झारखंड में 12 से 14 साल के 23.90 लाख बच्चों को दिया जाएगा टीका : स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना टीकाकरण अभियान से जोड़ने की घोषणा कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को ट्वीट कर देश के सभी अभिभावकों को अवगत कराया है कि देश में 16 मार्च से इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू कराया जा रहा है. (प्रभात खबर)
सरकार बोली- रुपेश की मौत मॉब लिंचिंग नहीं, पर त्वरित सुनवाई होगी : बरही में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान मारे गए रुपेश पांडेय की मौत को सरकार मॉब लिंचिंग नहीं मानती. भाकपा माले विधायक विनोद सिंह के द्वारा सोमवार को सदन में किए गए सवाल पर राज्य सरकार ने यह जवाब दिया. (दैनिक भास्कर)
विधानसभा घेरने जा रही पोषण सखियों को रोका तो पुलिस से उलझीं, केस दर्ज : विधानसभा घेराव करने जा रही झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ की महिलाएं सोमवार सुबह लगभग 11 बजे जगन्नाथपुर चौक के पास सुख देव नगर थाना प्रभारी ममता से उलझ गईं. इन महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गईं. (दैनिक भास्कर)
पंचायत चुनाव के लिए सरकार प्रतिबद्ध - हेमंत : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया है कि ट्रिपल टेस्ट के बगैर ही पंचायत चुनाव होंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि ट्रिपल टेस्ट के बगैर ही पंचायत चुनाव होंगे. (दैनिक जागरण)
4+