दूसरों से भी बासमती करती थी हंस हंस कर बात, बहाने से बाहर ले जा प्रेमी ने यह किया
.jpeg)
.jpeg)
दुमका (DUMKA) - शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हासापत्थर गांव में 12 जनवरी 2022 की रात में एक युवती बासमती हेम्ब्रोम की हत्या कर घर के सामने में ही फेंक दिया गया था. मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस ने जेठा टूडू पिता दुज टुडू, ग्राम पोखरिया थाना शिकारीपाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में बुधवार को सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 12 जनवरी 2022 को हासापत्थर गांव में जो हत्या हुई थी, उक्त मामले मे 13 जनवरी 2022 को कांड संख्या 6/22 धारा 302 /34 भादवी के विरुद्ध अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था.
टीम का गठन
बता दें कि साथी अनुसंधान के लिए एक टीम का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक महिला बासमती हेम्ब्रोम जेठा का दोस्त था और जेठा टुडू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों का एक दूसरे के प्रति काफी लगाव था. लेकिन बासमती अन्य लोगों से भी बातचीत किया करती थी जो जेठा टूडू को अच्छा नहीं लगा. इसलिए मन ही मन जेठा टुडू ने बासमती को मारने की साजिश रच डाली और 12/1/2022 के रात को प्यार का नाटक दिखा कर घर से बाहर निकाला. हसुआ से मार कर फिर पत्थर से कुच कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद जेठा टूडू पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में ईट भट्टा में काम करने लगा जहां से उसकी गिरफ्तारी की गई. अभियुक्त की गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त ने खुद घटना के बारे मे बताया, और अभियुक्त के पास से एक जियो का कीपैड मोबाइल फोन खून का धब्बा लगा फुल पैंट जींस बरामद किया गया है छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दुमका नूर मुस्तफा अंसारी, पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ,पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुग्ना मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक भावेश कुमार रवानी, पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत प्रसाद अनुसंधानकर्ता आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट : अब्दुल अंसारी, शिकारीपाड़ा (दुमका)
4+