लोहरदगा(LOHARDAGA): जिले में फागुन महीने के शुभ अवसर पर निर्माणाधीन राणी सती मंदिर परिसर में श्री श्याम बाबा महोत्सव का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने अपनी पत्नी संग दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसकी शुरुआत मारवाड़ी समाज की महिलाओं के द्वारा गुदरी बाजार से रानी सती दादी मंदिर परिसर तक श्याम जी का पताका लेकर शोभायात्रा निकाल कर किया गया. इसके बाद श्याम जी का भोग लगाकर भजन कीर्तन करते हुए होली मिलन समारोह को धूमधाम से मनाया गया. सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और विभिन्न तरह के रंग-बिरंगे टोपी आदि पहनकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी.
भजन में लीन झूम उठे भक्त
श्याम महोत्सव पर श्याम जी के मनमोहक भजन, हमारा घर आए श्याम.....आदि भजनों से सारा वातावरण झूम उठा. सभी ने भजन पर खूब झूम-झूम कर आनंद उठाया. इसके उपरांत आरती कर प्रसाद वितरण किया गया. लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ एवं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने सभों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+