गुमला (GUMLA) : गुमला उपायुक्त सुशांत गौरव ने बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने उपायुक्त को विद्यालय के सभी जगहों पर घुमा-घुमा कर स्कूल के सभी कक्षाओं को दिखाया. उपायुक्त ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई से लेकर खेलकूद, भोजन सहित सभी सुविधाएं भरपूर मिलनी चाहिए. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विद्यालय में सोलर सिस्टम को विकसित करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए.
स्कूल के कर्मियों को दिए उपायुक्त ने कई निर्दश
विद्यालय परिसर के किचन का निरीक्षण करने के दौरान उपायुक्त ने किचन के इंचार्ज से किचन को पूरी तरह से सेपरेट रखने और किचन के चारों ओर जाली लगाने का निर्देश दिए. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश दिया कि क्लास रूम, हॉस्टल, किचन से लेकर सभी जगह पूरी तरह से साफ-सफाई पर ध्यान दें. उन्होंने स्पोर्ट्स टीचर से बात करते हुए हुए खेलकूद से जुड़ी सामग्रियों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाएं.
लाइटिंग की हो बेहतर व्यवस्था
विद्यालय परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश भी अपने कर्मी को दिया है. विद्यालय निरीक्षण के उपरांत मसरिया डैम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डैम के बीच से गुजरने वाले रास्ते के दोनों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि मसरिया डैम को और भी आकर्षक रूप दिया जाएगा.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+