अवैध कोयला उत्खनन मामले में जेसीबी मशीन के साथ दो धराए


दुमका (DUMKA)- शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चित्राकुंडी हरिपुर में चल रहे अवैध कोयला खदान में उत्खनन कार्य करने के दौरान एक जेसीबी मशीन सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात को वन विभाग की टीम ने चित्राकुंडी हीरापुर में चल रहे अवैध कोयला उत्खनन स्थल पर छापेमारी की. इसके बाद एक जेसीबी मशीन सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति जेसीबी मशीन मालिक कादिर खान उर्फ राजू खान ग्राम कपीसटा महमूद बाजार बीरभूम और चालक युनूस अंसारी ग्राम वनपाड़ा थाना रानीशवर का रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को दुमका डीएफओ कार्यालय भेज दिया गया है. वहीं जेसीबी मशीन को शिकारीपाड़ा वन कार्यालय परिसर में रखा गया है. मौके पर डीएफओ अविरूप सिन्हा और दुमका वन विभाग की टीम के साथ-साथ शिकारीपाड़ा वन विभाग की टीम शामिल थे. इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
रिपोर्ट : अब्दुल अंसारी, शिकारीपाड़ा/दुमका
4+