देवघर का कुख्यात कोल्हा यादव चोरी करते रंगे हाथ धराया


देवघर (DEOGHAR) - मधुपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इलाके के कुख्यात अपराधी कोल्हा यादव को पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान भगत सिंह चौक स्थित एक दुकान में चोरी का प्रयास करते रंगे हाथ धर दबोचा है. बता दें कि कोल्हा यादव एक शातिर अपराधी है. इस पर बिहार, झारखंड और बंगाल में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.
रूप बदल कर देता है अपराधिक घटनाओं को अंजाम
बता दें कि सिर्फ मधुपुर थाने में कोल्हा यादव पर चोरी, लूट और आर्मस एक्ट के 22 मामले दर्ज हैं. कोल्हा यादव की खास बात ये है कि ये अकेले ही बड़ी से बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. यह रूप बदलने में माहिर है और हर घटना के बाद यह रूप बदलकर इलाका छोड़ देता था. पुलिस ने कोल्हा यादव को जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट : अजीत आनंद, मधुपुर (देवघर)
4+