गुमला होगा फाइलेरिया मुक्त, सात दिनों का स्पेशल अभियान शुरू


गुमला (GUMLA) - गुमला जिला को फाइलेरिया से मुक्त करने के लिए सभी टारगेट आयु वर्ग के लोगों को दवा खिलाने के सात दिनों के अभियान का सोमवार को सदर हॉस्पिटल में विधिवत उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी और एसडीओ पहुंचे थे. लेकिन डीसी ने उद्घाटन स्वास्थ्य कर्मियों से करवाया. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
सभी से अभियान को सफल बनाने की अपील-डीसी
आमतौर पर किसी भी कार्यक्रम का उद्घाटन जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी और राजनेता करते हैं. लेकिन आज सदर हॉस्पिटल में फाइलेरियाअभियान की शुरुआत करने पहुंचे डीसी सुशांत गौरव ने कार्यक्रम का उद्घाटन उन स्वास्थ्य कर्मियों से करवाया जिन्हें इस अभियान को सफल बनाने का जिम्मा मिला है. साथ ही उन्होंने इस उद्घाटन में आम लोगों और मीडिया को शामिल किया. डीसी ने सभी से अभियान को सफल बनाने की अपील की. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी काफी उत्साहित नजर आए. डीसी ने कहा कि इससे स्वास्थ्य कर्मी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी मेहनत करेंगे. वहीं जिन स्वास्थ्य कर्मी द्वारा डीसी ने उद्घाटन करवाया, वे काफी भावुक दिखीं. उन्होंने कहा कि इस तरह का अवसर उन्हें कभी नहीं मिला.
रिपोर्ट: सुशील कुमार, गुमला
4+