जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आगाज़ हो गया. विभिन्न संस्थाएं महिला दिवस का आयोजन कर रही हैं. अगले एक सप्ताह तक यह सिलसिला चलेगा. उसी कड़ी में जमशेदपुर में ब्रह्मर्षि विकास महिला मंच के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व महिला दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. केबुल वेलफेयर क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा हुई.
महिला दिवस के साथ होली मिलन का भी आयोजन
शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से जुड़ी तमाम महिलाओं ने यहां शिरकत किया. वक्ताओं ने इस दौरान महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने अपने विचारों को रखा. चूंकि महिला दिवस के साथ होली मिलन का भी आयोजन था इसलिए माहौल को हल्का फुल्का बनाते हुए सबने रंग बिरंगी टोपियां पहन कर एक दूसरे को होली की बधाईयां भी दी. मंच की अध्यक्ष विमला सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आनेवाले दिनों में मंच लघु उद्योग की स्थापना करेगा और तमाम महिलाओं को रोजगार से जोड़ेगा.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+