झारखंड विधानसभा बजट सत्र : स्थानीय नीति मसले पर भाजपा का धरना-प्रदर्शन


रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के छठे दिन भी सदन के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है. भाजपा विधायकों ने स्थानीय नीति के मसले पर विधानसभा के बाहर धरना दिया. विधायकों का कहना है कि स्थानीय नीति और भाषा के नाम पर सरकार बेहद अस्पष्ट है. इस मामले में युवाओं को बरगला रही है. यही कारण है कि राजधानी आन्दोलनकारियों से पटी है. जहां तहां युवा आन्दोलन करते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर आजसू विधायक लंबोदर महतो ने सरकार से 1932 आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग की.
4+