"अदालत के उलझे मामलों में चाहते हैं सुलह तो राष्ट्रीय लोकअदालत में हों शरीक"


लोहरदगा (LOHARDAGA) - सिविल कोर्ट परिसर में 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. इस संदर्भ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामलों के निष्पादन को लेकर लोगों को आगे आना चाहिए. वहीं पीडीजे ने कहा जिन्हें नोटिस नहीं मिली है, वे भी मीडिया की इस खबर को सूचना मानकर राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने मामलों के निष्पादन करने के लिए इस आयोजन में ज़रुर शामिल हों.
लोगों से शामिल होनी की अपील
पीडीजे ने आगे बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा माध्यम है जहां लोगों से सुलह के आधार पर सुलह के लायक मामलों का निष्पादन किया जाता है. जो भी लंबे समय से सुलह के आधार पर अपने मामलों का निष्पादन करना चाहते हैं, वे जरूर 12 मार्च को लोहरदगा सिविल कोर्ट या इससे पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में आकर संपर्क करे सकते है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+