सीवान: महेन्द्रनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस


सीवान (SIWAN) : सीवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार को सुबह- सुबह अज्ञात अपराधियों ने सिवान के प्रसिद्ध मेंहदार मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय को गोली मार घायल कर दिया. मामला सीवान के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र का है. इस घटना के बाद बाकी पुजारियों में खौफ का माहौल कायम है. घायल पुजारी को स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. गोली मारने की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है. बताया जाता है कि घायल प्रधान पुजारी चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव के तारकेश्वर उपाध्याय हैं, जो कई वर्षों से प्रसिद्ध महेन्द्रनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी हैं.
4+