जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार, दिनांक 7 मार्च को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं
आज से पूर्वी सिंहभूम समेत 7 जिलों में खुल जाएंगी कक्षाएं : पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के रांची, देवघर, चतरा, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा और बोकारो जिले में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल जाएंगे लेकिन कक्षा 8 तक के बच्चों की offline क्लास पर रोक रहेगी, कोविड को लेकर 17मार्च 2020से कक्षा संचालन बंद है. ( प्रभात खबर )
विरोध के बावजूद पुलिस ने खाली कराया मकान : भालूबासा चौक के पास उस वक्त हंगामा हो गया जब कोर्ट के आदेश पर पुलिस मकान खाली कराने पहुंची. स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया फिर भी पुलिस ने खाली करवा दिया. स्थल को लेकर महेंद्र रजक और उसके भाई विजय रजक के बीच दावेदारी थी. कोर्ट ने महेंद्र रजक के पक्ष में फैसला सुनाया. ( प्रभात खबर )
कार की टक्कर से बाईक सवार दंपत्ति घायल, ग्रामीणों ने ASI को पीटा, पिकनिक मनाकर लौट रहा था ए एस आई, नशे में था : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कदमडीहा मोड़ के पास रविवार की देर शाम कार की टक्कर से नरवा निवासी गिरी सरदार और उसकी पत्नी सूरजमणि सरदार घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार को घेर लिया और उसमें सवार सीआरपीएफ के ए एस आई चंदन कुमार सिंह की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची सुंदरनगर पुलिस ने ASI को छुड़ाया. पिकनिक से लौट रहा ASI नशे में धुत्त था. पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई और कुछ देर के बाद छोड़ दिया..
(प्रभात खबर)
टाटा स्टील बहाली परीक्षा में तीन फर्जी पकड़ाए, एक फरार : टाटा स्टील के मैट्रिक पास निबंधित कर्मचारी पुत्रों के लिए 16केन्द्रों पर लिखित बहाली परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, लेकिन जांच के क्रम में जुस्को स्कूल साऊथ पार्क में एक, केएमपीएम वोकेशनल कालेज में एक तथा कदमा डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया. हालांकि डीबीएमएस से पकड़ा गया चकमा देकर भाग गया. (हिंदुस्तान)
नकली पुलिस बनकर ठगे पांच लाख के जेवर, ईरानी गैंग ने दिया एक और घटना को अंजाम : पचास हजार का ईनाम घोषित होने के बावजूद ईरानी गैंग ने एक और घटना को अंजाम दिया है. साकची में सुबह टहलकर घर लौट रही महिला से पुलिस बनकर पांच लाख के जेवर की ठगी कर ली गई. ठग उससे गले से सोने की चेन, हाथ के कंगन, हीरे की अंगूठी और कान की बाली लेकर चंपत हो गए. (हिंदुस्तान)
12 लाख का प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त : ड्रग विभाग ने रविवार को पुलिस की मदद से जुगसलाई शिवघाट रोड स्थित विकास रोडवेज़ में छापेमारी कर प्रतिबंधित आक्सीटौसिन इंजेक्शन एवं एक अन्य प्रतिबंधित दवा जब्त की है. प्रतिबंधित दवा और आक्सीटौसिन को पटना से मंगाया गया था. (हिंदुस्तान)
पुलिस ने की 6000दागियों की सूची तैयार : बढ़ते क्राईम के मद्देनज़र पुलिस की टीम ने शहर में 6000दागियों की सूची तैयार की है.इसके तहत उन लोगों के बारे में तहकीकात कर उनकी गतिविधियों की जानकारी एकत्रित करेगी. पुलिस ऐसे अपराधियों को तड़ीपार और थाना हाजिरी की भी कार्रवाई करने जा रही है (हिन्दुस्तान)
4+