एल एण्ड टी कंपनी के वर्करों से लेवी मांगने वाले चार धराए, मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद


गढ़वा (GARHWA) : टीपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने और मारपीट करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों चिनियां के केलाझरिया गांव में एल एंड टी कंपनी द्वारा सिचांई योजना के तहत पाईप लाईन का कार्य किया जा रहा था. इस कार्य में कार्य कर रहे हाईड्रा पोकलेन आदि गाड़ियों को जमा कर रखा गया था, जहां पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त गाड़ी के चालक और अन्य लोग एक निजी मकान को किराये पर लेकर रह रहे थे. इसी बीच करीब शाम के साढ़े सात बजे एका-एक चार-पांच की संख्या में दो मोटरसाईकिल सवार अपने आप को टीपीसी संगठन का नाम लेते हुए पोकलेन के ऑपरेटर और अन्य एक स्टॉप को डंडे और हाथों से मारने लगे. अपराधियों ने जाते वक्त अपने आप को भानू सिंह खरवार का नाम बताते हुए लेवी के रूप में तीन लाख रुपए अविलंब देने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना आदेश का कोई काम नहीं करेगा. इसके बाद सभी अपराधी दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर सिराईखुर्द की ओर चले गए.
छापेमारी में चार अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
जैसे ही इसकी सूचना एसपी अंजनी कुमार झा को मिली. उन्होंने तुरंत रंका एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर तत्काल संगठन में सम्मिलित सदस्यों की गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई करने का आदेश दिया. इस पर कार्रवाई करते हुए उस गिरोह में शामिल सुशील कोरवा, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, शंकर सिंह और सुग्रीव सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों के द्वारा गहराई से पूछताछ के क्रम में सभी ने अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की. घटना में प्रयोग की गई दोनों मोटरसाईकिल और लूटे गए मोबाईल को भी बरामद किया गया है.
रिपोर्ट: शैलेश कुमार, गढ़वा
4+