बेटी-दामाद ने भेजी थी बनारसी साड़ियां, पोस्टमैन ने बना दिया पोछा, जानिए क्या है मामला


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : बेशकीमती बनारसी साड़ियों और पोछा के फटे पुराने कपड़ों में क्या संबंध है ! आप कहेंगे तुलना ही बेकार, पर झारखंड के इस पोस्टऑफिस के कारनामे ने दोनों की चर्चा एक साथ कर दी. जिन बनारसी साड़ियों को घंटो पसंद कर और हजारो रुपए व्यय कर मंगाया गया, उसी जगह हाथ लगे पोछा के फटे पुराने कपड़े. जहां हजारों का नुकसान हुआ, वहीं भारतीय पोस्टल सर्विस की विश्वसनीयता पर सवाल भी खड़े हुए.
यह है मामला
आज जमशेदपुर में उस समय टूट गया जब पोस्ट में भेजी गई बनारसी साड़ी की जगह पोछा निकल गया. घटना से नाराज़ भुक्तभोगी गंगा प्रसाद सिंह और अन्य लोगों को लेकर भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो पोस्ट office पर प्रदर्शन किया और साथ ही मानगो थाने में प्राथमिकी दर्ज़ कराई. विकास सिंह ने कहा कि अब लोग किस पर भरोसा करेंगे जब सरकारी पोस्ट ऑफिस में 5 किलो 500 ग्राम का पैकेट 1 किलो 200 ग्राम बन गया. दरअसल मानगो सुभाष कॉलोनी के रहने वाले गंगा प्रसाद सिंह के बेटे की शादी अगले माह होनी तय हुई है. गंगा प्रसाद सिंह की बेटी दिल्ली में रहती है. दिल्ली में उनकी बेटी ने अपने भाई के विवाह के लिए पांच कीमती बनारसी साड़ी कुल 20000 मूल्य की खरीदी. बेटी के घर में तय हुआ कि प्राइवेट कूरियर पर भरोसा न करते हुए भारतीय पोस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा. गंगा प्रसाद सिंह की बेटी और दामाद ने दिल्ली के पोस्ट ऑफिस से 5 किलो 500 ग्राम का पैकेट जमशेदपुर के लिए सरकारी राशि जमा कर भेजा. पूरा परिवार उस पार्सल का ट्रैकिंग ऑनलाइन कर रहा था. जब मानगो पोस्ट ऑफिस में पैकेट पहुंचा तो गंगा प्रसाद सिंह बार-बार पोस्टमैन को पैकेट घर में डिलीवरी करने की बात कह रहे थे. तीन दिन तक जब पोस्टमैन ने घर में पैकेट डिलीवरी नहीं किया तो स्वयं गंगा प्रसाद सिंह ने पोस्ट ऑफिस जाकर पैकेट को प्राप्त किया. घर जाकर पैकेट खोला गया तो 5 किलो 500 ग्राम का पैकेट 1 किलो 200 ग्राम का हो गया. पैकेट से बनारसी साड़ियां गायब थी और उसके बदले रद्दी फटे पुराने पोछा लगाने वाला कपड़े भरे हुए थे. गंगा प्रसाद सिंह ने मानगो पोस्ट ऑफिस जाकर जब मामले की जानकारी दी तो मौके पर मौजूद पोस्टमास्टर ने सुनवाई से इंकार करते हुए online शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी और बदसलूकी करते हुए पोस्ट office से बाहर कर दिया.
मानगो थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
बता दें कि गंगा प्रसाद सिंह ने पूरे मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी जिसके बाद सब मानगो पोस्ट office पहुंचे और थाने की पुलिस भी बुला ली. आश्चर्यजनक कर देने वाली बात यह थी कि आज पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन दोनों ऑफिस से नदारद थे. दोनों आज ऑफिस नहीं आए थे. हंगामा जब बढ़ने लगा भारत सरकार को बदनाम न करने का हवाला देकर भाजपा नेता विकास सिंह ने साथियों के साथ जब नारा लगाया. तब पोस्ट ऑफिस में मौजूद बड़ा बाबू बाहर आए. विकास सिंह ने भुक्तभोगी गंगा प्रसाद सिंह के साथ जाकर मानगो थाने में शिकायत दर्ज कराई.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+