एक नजर में संथाल परगना की दिनभर की खबरें ....


दुमका जिला
1. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र अलक्मा आदिल लौटे घर
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दुमका के दो छात्र आदित्य कुमार और अलक्मा आदिल यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करते है। अचानक युद्ध छिड़ जाने के कारण दोनों छात्र यूक्रेन में फस गए। भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने आपरेशन गंगा चलाया। आपरेशन गंगा के वजह से दुमका के दोनों छात्र सकुसल घर वापस लौटे है। युद्ध की विभीषिका को इन्होंने अपनी आंखों से देखा। बर्फबारी के बीच खुले आसमान में समय व्यतीत किया। सकुशल वापसी के लिए छात्र और उनके परिजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद दे रहे है।
2. आउटडोर स्टेडियम में सरजाम बेड़ा क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का डीआईजी ने किया उद्घाटन
दुमका के आउटडोर स्टेडियम में सरजाम बेड़ा क्लब द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह संथाल परगना प्रमंडल का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट है। झारखंड ही नहीं पड़ोसी राज्य और विदेश के भी खिलाड़ी इसमें शिरकत कर रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए। हार जीत खेल का अभिन्न अंग है।
3. फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान जागरूकता रथ रवाना
दुमका सदर प्रखंड परिसर से फूलो- झानो आशीर्वाद अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा रवाना किया गया कार्यक्रम के दौरान मौके मनरेगा ब्लाक कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार और जेएसएलपीएस के SMIB जिला प्रबंधक सेफाली आलम प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक निर्मल कुमार वैद्य उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वकांक्षी योजना फूलो- झानो आशीर्वाद अभियान को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए गांव-गांव में एवं हड़िया दारु बिक्री कर रहे स्थान पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हड़िया-दारू से ग्रामीण परिवारों में एवं समाज मे हो रहे दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही इस कार्य से जुड़ी महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका के विभिन्न साधनों से जुड़ने के बारे में जानकारी प्रदान की जायगी। नुक्कड़ नाटक का संचालन झारखंड स्टेट लाइव प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा किया जा रहा मौके पर जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा की सदर प्रखंड अंतर्गत घासीपुर, बड़तल्ली, चांदोपानी श्रीआमड़ा वीआईपी चौक एवं दुमका गांधी मैदान में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित कलस्टर कर्मी एवं नुक्कड़ नाटक के टीम को निर्देश दिया गया है।
देवघर जिला
डीएमओ ने चांदन नदी घाट पर की छापेमारी, 2 ट्रेक्टर जप्त
देवघर में बालू घाटों से बालू का उठाव पूरी तरह प्रतिबंधित है।बाबजूद जिला के बालू माफिया द्वारा चोरी-छिपे बालू का अवैद्ध उत्खनन कर यहाँ से बालू बिहार के कई जिलों में पहुँचाया जा रहा है।बालू माफिया द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र स्थित नदी से धरल्ले से लगातार बालू का उठाव किया जा रहा है।सूचना मिलने पर पुलिस और विभागीय अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाती रही है लेकिन बालू माफियाओं पर इसका कोई असर नही पर रहा।इसी तरह की एक सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने स्थानीय थाना की सहायता से चांदन नदी घाट पर छापेमारी की गई।इसमें बालू लोड होते 2 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।अधिकारी को आता देख ही चालक सहित मजदूर भागने में सफल रहे।दोनो ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है जहां मामला दर्ज करने की कार्यवाई की जा रही है।अधिकारी द्वारा सुदूर गांव और सीमावर्ती क्षेत्र स्थित घाटों पर छापामारी की खबर से बालू माफियाओं में हड़कंप है।
गोड्डा जिला
गोड्डा जिला में पहले चरण में लगाया जाएगा 10 सीसीटीवी कैमरा
गोड्डा जिला में पहले चरण में दस जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा जिसमें शहर में चार जगह कारगिल चौक,सरकंडा चौक,रौतारा चौक व मिशन चौक पर लगाया जाएगा। आज से होगा काम शुरु हो गया है। बुधवार की देर शाम नगर पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडे ने कार्य में लगी एजेंसी के साथ स्थल निरीक्षण किया था। इन कैमरा का नियंत्रण सीसीआर से होगा। वही महागामा में केंचुआ चौक, मोहनपुर चौक पर भी सीसीटीव कैमरा लगाए जाएंगे। जिसका नियंत्रण महागामा से ही होगा।जबकि मेहरमा ठाकुरगंगटी,पोडैयाहाट में एक एक कैमरा लगेंगे। यह कैमरा उच्च क्षमता का होगा। डीएमएफटी फंड से यह लगाया जा रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह से काम करने लगेगा।
4+