लोहरदगा(LOHARDAGA)- जिला के सेन्हा प्रखंड के जोगना में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई. कलश स्थापना करने के बाद 9 दिनों तक भागवत कथा का पाठ किया जाएगा. इस मौके पर वृंदावन से कथावाचक किशोरी वैष्णवी को कथा पाठ के लिए संगठनों के द्वारा बुलाया गया है. ग्रामीण क्षेत्र होने के बाद भी श्रद्धालु पूरे उत्साह में दिख रहे हैं. कलश यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए और किशोरी वैष्णवी से भागवत कथा का पाठ सुनने पहुंचे. यह कार्यक्रम स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से वातावरण में भक्ति की ऊर्जा प्रवाहित होती है और हमारे धर्म में एकता और अखंडता बढ़ती है. वहीं कथावाचक किशोरी वैष्णवी ने कहा कि सबको धार्मिक भावना रखनी चाहिए और लोगों को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ का हिस्सा लेनी चाहिए
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+