दुमका (DUMKA) - इन दिनों 1932 के खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति की मांग को लेकर झारखंड में आंदोलन चल रहा है. आंदोलन की चिंगारी प्रदेश की उपराजधानी दुमका में भी पहुंच गई है. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्र समन्वय समिति के बैनर तले 1932 के खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति के साथ-साथ विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों का आंदोलन चल रहा है.
क्या है मामला
एसपी कॉलेज परिसर में हजारों की संख्या में छात्र एकत्रित हुए जहां से जुलूस की शक्ल में अंबेडकर चौक पहुंचे. जहां भीड़ एक सभा के रूप में तब्दील हो गई. आंदोलन को छात्रों के साथ लगभग एक दर्जन सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है. भीड़ के बीच समर्थन कर रहे युवा मंडल के सदस्य जीतलाल राय ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहे हैं. मौके पर पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा भी पहुंचे हैं.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+