पैसे पर था मां और भाई का कब्जा, इसलिए सालों के साथ मिल कर कर दी भाई की हत्या


धनबाद (DHANBAD) : पुटकी में 26 फरवरी को मुन्ना कुमार की बेरहमी से की गई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि हत्या की मुख्य वजह संपत्ति विवाद है. उसके भाई ने ही बिहार के नवादा से अपने दो सालों और एक अन्य को बुलाकर और खुद शामिल रहकर मुन्ना की हत्या की है. एसएसपी ने बताया कि प्राथमिकी में जो नाम दिए गए थे, उनके खिलाफ जब कोई साक्ष्य नहीं मिल रहा था तो पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदली. तब यह खुलासा हुआ कि उसके भाई ही इसका मुख्य षड्यंत्रकारी है.
मुन्ना के पिता की मौत हो गई है और उसकी मां को बीसीसीएल में नौकरी मिली है
एसएसपी ने बताया कि मुन्ना के पिता की मौत हो गई है और उसकी मां को बीसीसीएल में नौकरी मिली है. लेकिन मां और मुन्ना ही पैसे का अधिक उपयोग करते है. उसके भाई दीपक को कुछ नहीं मिलता है. दीपक की अभी हाल ही में शादी हुई है . ससुराल से उसे अच्छा खासा दान दहेज भी मिला. लेकिन इस पैसे को भी दीपक उपयोग नहीं कर पाया क्योंकि इस राशि पर भी मां और मुन्ना ने कब्जा कर लिया था. जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो मुन्ना के भाई दीपक ने अपने दो साले विनय और विवेक को नवादा से बुलवाया और साथ में एक और युवक शुभम था. चारों ने मिलकर मुन्ना की हत्या की. पहले उसके सिर को कुचला गया फिर धारदार हथियार से उसका गला काटा गया था. पुलिस ने सिर कूचने वाले मूसल और चाकू को भी बरामद कर लिए हैं. चारों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
4+