दुमका (DUMKA) - बुधवार की रात दुमका नगर थाना क्षेत्र के पुराना दुमका पंचायत के जरुआडीह के कमार पाड़ा में एक घर में चोरों द्वारा चोरी का असफल प्रयास किया गया. चोरी का यह असफल प्रयास उमेश प्रसाद श्रीवास्तव के घर में की गई. जो आयुक्त कार्यालय हजारीबाग से राजभाषा विभाग के उप निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद दुमका में रह रहे हैं. उनकी बेटी डॉ रूपम श्रीवास्तव रानीश्वर कॉलेज में व्याख्याता हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटना में काफी वृद्धि हो रही
चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया लेकिन घर में प्रवेश के लिए लगाए गए ताला को तोड़ने में असफल रहा. उसके बाद वह वापस लौट गया. घर के सभी सदस्य घर में सोए हुए थे. सुबह जब गृह स्वामी की नींद टूटी तो बाहर का ताला टूटा देख इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि हाल के दिनों में दुमका शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई है. कुछ कांडों का उद्भेदन तो पुलिस कर लेती है लेकिन अधिकांश कांड फाइल में ही दब कर रह जाता है. चोरी की कई छोटी-छोटी ऐसी वारदात है जिसकी सूचना थाना तक नहीं पहुंच पाती है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+