दुमका में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


दुमका (DUMKA) - दुमका शहर के कुम्हारपाड़ा मोहल्ला में आकाश शर्मा नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार देर रात की है. गुरुवार सुबह जब उसके रूम का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ. झांककर देखा तो आकाश का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर फूलोझानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना नगर थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजन फिलहाल कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गई है. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+