स्थानीय मजदूरों का शोषण नहीं होने देंगे- गीता कोड़ा


चाईबासा (CHAIBASA) - गुवा सेल में कार्यरत बोकारो की ठेका कम्पनी इलेक्टोमैक इंजीनियरिंग कम्पनी के द्वारा स्थानीय मजदूरों को 250 रुपए मजदूरी दी जा रही थी. इसका विरोध करने पर उन स्थानीय मजदूरों को काम से बैठा दिया गया. जब इस विषय की जानकारी प्रखण्ड 20 सूत्री सदस्य सह पूर्व जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा को दिया. उनके आदेश पर नोवामुंडी कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सह 20 सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, युवा कांग्रेस जगन्नाथपुर विधानसभा उपाध्यक्ष विजय कुमार दास, सप्लाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कोड़ा, आदि के साथ उक्त स्थान का निरीक्षण किया तो पाया कि वहां केवल बोकारो और धनबाद के मजदूर ही कार्य कर रहे हैं.
समस्याओं के समाधान के लिए बनाई गई टीम
इसके बाद पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी पूर्व जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने गीता कोड़ा को दिया. गीता कोड़ा ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जब स्थानीय मजदूर बेरोजगारी के कारण गुजरात, चेन्नई, बेगलुरू पलायन करने के लिए मजबूर हैं, ऐसे में बाहर की कंपनियों द्वारा निजी स्वार्थ के लिए दूसरे स्थानों के मजदूरों से कार्य करवाना स्थानीय मजदूरों के साथ शोषण समान है. मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए देवकी कुमारी के नेतृत्व में उपरोक्त सदस्यों के साथ इसका जल्द समाधान करने के लिए टीम बनाई गई है. गीता कोड़ा ने स्थानीय मजदूरों को आश्वस्त किया कि इसका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा. साथ ही गीता कोड़ा ने कहा कि मजदूरों की हक की लड़ाई में हमेशा उनके साथ खड़ी रहूंगी.
रिपोर्ट : संदीप गुप्ता, गुवा, चाईबासा
4+