माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला के 26 वर्षीय पुत्र का निधन


टीएनपी डेस्क (TNP DESK ) : माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला के 26 वर्षीय पुत्र का निधन हो गया है. नडेला दंपती के पुत्र जैन को जन्म से ही "सेरेब्रल पॉल्सी" की बीमारी थी. जानकारी के मुताबिक जैन का निधन सोमवार को सुबह हुआ है. सॉफ्टवेयर डेवलपर ने कार्यकारी कर्मचारियों को ईमेल के माध्यम से बताया है कि जैन का निधन हो गया है. उस मैसेज में अधिकारियों से जैन और परिवार को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखने के लिए कहा गया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
4+