बाबा भोले- कष्ट हरे, दुःख हरे, कोयलांचल के श्रद्धालुओं ने की चिरौरी


धनबाद (DHANBAD) : आज महाशिवरात्रि है. भगवान भोले को प्रसन्न करने और उनकी पूजा-अर्चना करने को लेकर कोयलांचल के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह दिख रहा है. मंदिर और शिवालयों को विशेष तरीके से सजाया गया है. श्रद्धालुओं की मंदिरों में कतार लगी हुई है. सब अपने-अपने ढंग -तरीके से बाबा भोले की पूजा कर रहे हैं और परिवारजनों, राज्य और देश के कल्याण की कामना कर रहे हैं. जिले के प्रसिद्ध मंदिरों से आज अपराहन बाबा भोले की बारात निकलेगी, पौराणिक कथा के अनुसार आज ही बाबा भोले का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था. इसलिए भी सुहागिन महिलाएं विशेष तौर पर बाबा भोले को मनाने की कोशिश करती हैं.
मंदिरों में रुद्राभिषेक, पूजन हवन, भंडारे का भी आयोजन
कई मंदिरों में शिवरात्रि के मौके पर रुद्राभिषेक, पूजन हवन, भंडारे के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं. कोरोना के कारण पिछले 2 साल से भक्त शिव बारात नहीं निकाल पा रहे थे. लेकिन इस बार लोग चाहते हैं कि उत्साह में कोई कमी नहीं हो. श्रद्धालुओं का कहना है कि शिवरात्रि एक बहुत ही महत्व वाला त्यौहार है. बाबा भोले बहुत ही दयालु हैं. स्वच्छ मन और आत्मा से जो भी मन्नत मांगी जाती है, पूरी होती है. पुजारियों का कहना है कि बाबा भोले से बड़ा कोई दानी नहीं होता. पुत्र से लेकर धन-धान्य, सौभाग्य सब तो बाबा भोले ही देते हैं. आज श्रद्धालुओं की मंदिरों में काफी भीड़ है. भीड़ को देखते हुए पूजा -पाठ की विशेष व्यवस्था की गई है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
4+